AI ने बनाई स्टार किड्स की तस्वीर, सारा अली खान लगी 'Baby Doll' तो अर्जुन कपूर को पहचानना हुआ मुश्किल!
रणबीर कपूर बिल्कुल अपने पिता ऋषि कपूर जैसे लग रहे हैं. शर्ट पर वेस्ट कोट पहने, टाई बांधे और टोपी लगाए उनका लुक 90's के किसी हीरो से कम नहीं लग रहा.
AI ने सैफ अली खान की शहजादी सारा अली खान की भी फोटो बनाई है जिसमें वे किसी गुड़िया से कम नहीं लग रही हैं. शर्ट, स्कर्ट और कैप के साथ खुले बालों में सारा किसी बेबी डॉल से कम नहीं लग रही हैं.
बोनी कपूर के बेटे और एक्टर अर्जुन कपूर अपना AI जेनेरेटेड फोटो में थ्री पीस सूट पहने बेहद हैंडसम लग रहे हैं.
एक्टर अनिल कपूर की बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर AI फोटो में बेहद मासूम बच्ची लग रही हैं. फ्रॉक, खुले बालों के साथ गले में चेन पहने उनका लुक किसी क्रिश्चियन लड़की जैसा लग रहा है.
AI ने एक्ट्रेस आलिया भट्ट जो कि फिल्म मेकर और डायरेक्टर महेश भट्ट की बेटी हैं, उनके बचपन की तस्वीर बनाई है. तस्वीर में आलिया शर्ट पर वेस्ट कोट डाले और पैंट पहने नजर आ रही हैं. दो चोटी बांधें आलिया बेहद क्यूट लग रही हैं.
एक दूसरी तस्वीर जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ की है. इस तस्वीर में टाइगर शर्ट के साथ डांगरी पहने दिखाई दे रहे हैं.
वरुण धवन को उनकी एआई जेनेरेटेड फोटो में पहचानना थोड़ा मुश्किल बो सकता है. क्योंकि वरुण इस फोटो में थोड़ो गोल-मटोल से लग रहे हैं. शर्ट के साथ डांगरी पहने वरुण स्टाइलिश पोज में दिखाई दे रहे हैं.
AI ने शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान के भी बचपन की तस्वीर बनाई है जिसमें वे बेहद प्यारी लग रही हैं, स्कर्ट, शर्ट के साथ टाई और कैप लगाए सुहाना किसी अब्रॉड के स्कूल की स्टूडेंट लग रही हैं.