लाल साड़ी और माथे पर बिंदी लगा कान्स पहुंचीं अदिति राव हैदरी, शादी के बाद पहली बार दिखा मांग में सिंदूर
कान्स के लिए इस बार अदिति राव हैदरी ने रेट्रो लुक चुना. वे रेड कलर की प्लेन साड़ी में दिखाई दीं.
ब्लू पट्टी वाली रेड साड़ी को एक्ट्रेस ने मैचिंग स्लीव्लेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था. इस साड़ी को डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया है.
इसके साथ अदित ने गोल्डन चोकर नेकलेस पेयर किया था और कानों में गोल्डन स्टड्स पहने थे. ये जूलरी उनकी साड़ी के साथ खूब जच रही थी.
माथे पर लाल बिंदी और मांग में सिंदूर के साथ एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. खास बात ये है कि सिद्धार्थ से शादी के बाद ये पहली बार है जब अदिति पब्लिकली सिंदूर में नजर आई हैं.
अदिति ने स्टाइलिश जूड़ा हेयरस्टाइल के साथ अपने लुक को पूरा किया था. उनके इस लुक पर फैंस फिदा हो गए हैं.
एक यूजर ने लिखा- 'लाल परी'. दूसरे फैन ने कमेंट किया- 'इसी का लंबे समय से इंतजार था.' इसके अलावा फैंस उनके सिंदूर की खूब तारीफें कर रहे हैं.