Adipurush Teaser Launch: प्रभास और कृति सेनन ने अयोध्या में किए रामलला के दर्शन, सामने आईं मनमोहक तस्वीरें
साउथ की सबसे बड़ी ऐतिहासिक पैन इंडिया फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के टीजर लॉन्च पर सभी स्टार्स अयोध्या नगरी में पहुंचे और भागवान राम के दर्शन किए.
सोशल मीडिया पर ‘आदिपुरुष’की पूरी स्टार कास्ट की तस्वीरें छाई हुईं हैं, सभी कलाकारों ने भव्य मंदिर में भगवान श्रीराम को नमन किया.
इस दौरान 'आदिपुरुष' के राम प्रभास, सीता बनीं कृति सैनन, निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक ओम राऊत फिल्म के प्रमोशन से पहले अयोध्या में सरयू नदी के किनारे राम लला मंदिर पहुंचे.
साउथ स्टार की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का टीजर अयोध्या में एक भव्य समारोह आयोजन में रिलीज़ किया गया है.
फिल्म की पहली झलक में ही प्रभास भगवान राम के अवतार में छा गए हैं. वहीं अभिनेता सैफ अली खान रावण के रूप नजर आएंगे.
तस्वीरों में कृति सेनन ग्रे कलर के सूट में नजर आ रही हैं, वहीं प्रभास ने सफेद कुर्ता और धोती पहना हुआ है.
आदिपुरुष फिल्म 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी. इस फिल्म के टीजर लॉन्च पर अयोध्या में एक कृत्रिम ब्रिज बनाया गया था जिस पर बैठ कृति सेनन और प्रभास भागवान राम-सीता के अवतार में मंच तक पहुंचे थे.