Adipurush के 'लक्ष्मण' ने टीवी से की थी एक्टिंग करियर की शुरुआत, जानिए फिर कैसे मिली बॉलीवुड में पहचान
‘आदिपुरुष’ में ‘लक्ष्मण’ का किरदार एक्टर सनी सिंह निज्जर निभा रहे हैं. जिन्हें आपने कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2 में देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज 500 करोड़ के बजट वाली फिल्म में काम करने वाले सनी कभी फिल्मों में सिर्फ कैमियो रोल करते थे.
आपको जानकर हैरानी होगी कि सनी ने अपना करियर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू किया था. उनका पहला सीरियर दूरदर्शन पर आने वाला ‘देख भाई देख’ था. ये सीरियल काफी ज्यादा हिट हुआ था. इसके बाद वो से टीवी शो ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में सक्षम का किरदार निभाते हुए भी दिखाई दिए थे.
फिर संघर्ष करते हुए सनी ने अपना रुख फिल्मों की तरफ किया. जहां वो शुरुआत में सिर्फ कैमियो रोल में नजर आते थे. एक्टर ने ‘दिल तो बच्चा है जी’ और ‘आकाश वाणी’ फिल्मों में कैमियो किया था.
फिर एक्टर को पहचान मिली साल 2015 में आई ‘प्यार का पंचनामा 2′ से. इस फिल्म ने एक्टर की लाइफ को बदलकर रख दिया और उन्हें इंडस्ट्री में स्थापित भी कर दिया.
इस फिल्म के बाद सनी कई फिल्मों ‘दे दे प्यार दे’ ,‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में नजर आए. इसके अलावा वो ‘उजड़ा चमन’ में भी दिखे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर प्लॉप रही लेकिन सनी ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था.
अब एक्टर ‘आदिपुरुष’ में ‘लक्ष्मण’ का रोल निभा रहे हैं. ऐसे में ये देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि ये फिल्म उनके करियर को कितनी ऊंचाईयों पर ले जाती है.