Shilpa Shetty की बहन से लेकर Sushmita Sen तक, इन 40 पार अभिनेत्रियों की अब तक नहीं हुई शादी
बॉलीवुड में यूं तो देर से शादी करने का ट्रेंड कोई नया नहीं है लेकिन कई अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जिन्होंने 35-40 साल की उम्र पार हो जाने के बावजूद अब तक शादी नहीं की है. इस लिस्ट में सुष्मिता सेन, तब्बू, शमिता शेट्टी, तनीषा मुखर्जी जैसी खूबसूरत अदाकाराओं का नाम है जिनके हाथ अब तक पीले नहीं हुए हैं.
साक्षी तंवर: सीरियल 'कहानी-कहानी घर की' और 'दंगल' जैसी फिल्मों में नज़र आईं साक्षी 47 साल की हो चुकी हैं लेकिन अब तक उनकी शादी नहीं हुई है. साक्षी ने एक बच्ची नित्या को गोद ले लिया है जिसकी वह परवरिश कर रही हैं.
सुष्मिता सेन: पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन 45 साल की हो चुकी हैं लेकिन अब तक उनका शादी करने का कोई इरादा नजर नहीं आता. सुष्मिता इन दिनों खुद से तकरीबन 15 साल छोटे मॉडल रोहमन शॉल के साथ लिवइन रिलेशनशिप में हैं लेकिन अभी दोनों का शादी करने का कोई प्लान नहीं दिख रहा है. सुष्मिता विक्रम भट्ट, मुदस्सर अजीज, रणदीप हुड्डा जैसे सेलेब्स कोभी डेट कर चुकी हैं.
तब्बू : 48 साल की तब्बू भी अब तक शादीशुदा नहीं हैं. तब्बू का शादी के टॉपिक में कोई इंटरेस्ट भी नहीं है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था-यह बात अब पुरानी हो चली, इसपर क्या बात करना. तब्बू को इस साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'ए सूटेबल ब्वॉय' में देखा गया था.
शमिता शेट्टी: शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन के भी हाथ अब तक पीले नहीं हुए हैं. 41 साल की हो चुकीं शमिता ने फिल्म 'मोहब्बतें' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. शमिता जल्द ही वेबसीरीज ब्लैक विडो में नजर आने वाली हैं.
तनीषा मुखर्जी: काजोल की छोटी बहन तनीषा ने भी अब तक शादी नहीं की है. वह 42 साल की हो चुकी हैं. तनीषा बिग बॉस 9 में नज़र आई थीं जिसमें उनका नाम अरमान कोहली के साथ जुड़ा था.