तलाक के बाद खुश हैं ये बॉलीवुड अभिनेत्रियां, लिस्ट में Malaika Arora से Karishma Kapoor तक शामिल
बॉलीवुड में रिश्ते जितनी आसानी से बनते हैं, उतनी ही आसानी से टूटती भी हैं. बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिनकी शादियां नहीं टिकीं और उनका तलाक हो गया. लेकिन तलाक के बाद जहां कई लोग दूसरी शादी कर दोबारा अपना घर बसा लेते हैं. वहीं कुछ अभिनेत्रियां ऐसी हैं जिन्होंने दूसरी शादी नहीं की और अपनी ज़िंदगी में खुश हैं.आइए नज़र डालते हैं कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों पर.
मलाइका अरोड़ा: मलाइका ने 2017 में अरबाज खान के साथ अपनी सालों पुरानी शादी को तोड़ दिया था. दोनों के बीच काफी मतभेद हो गए थे जिसकी वजह से इन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया.तलाक के बाद मलाइका हंसी-खुशी अपना जीवन गुजार रही हैं.
तलाक के बाद मलाइका अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं.दोनों अक्सर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखे जाते हैं. मलाइका और अर्जुन का फ़िलहाल शादी का कोई प्लान नहीं है और ये साथ में वक्त बिताकर ही बेहद खुश हैं.
करिश्मा कपूर: करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी लेकिन ये शादी नहीं टिकी और दोनों का तलाक हो गया. करिश्मा ने दोबारा घर नहीं बसाया और वह अपने दो बच्चों की परवरिश कर रही हैं. वहीं संजय ने प्रिया चटवाल से दूसरी शादी कर ली है.
मनीषा कोइराला: मनीषा ने 2010 में नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की थी जो कि दो साल भी नहीं टिक पाई और इनका तलाक हो गया. मनीषा ने तलाक के बाद दोबारा घर नहीं बसाया और वह अपने करियर पर फोकस करके खुश हैं.
महिमा चौधरी: महिमा ने बॉबी मुखर्जी नाम के बिजनेसमैन के साथ सात फेरे लिए थे लेकिन जल्द ही इनका तलाक हो गया था. महिमा की एक बेटी है और वह सिंगल मदर के तौर पर उसकी परवरिश कर रही हैं.
अमृता सिंह: अमृता सिंह ने 2003 में सैफ अली खान से तलाक ले लिया था जिसके बाद उन्होंने दोबारा शादी नहीं की. अमृता सैफ से 12 साल बड़ी थीं. दोनों के दो बच्चे हुए-सारा अली खान और इब्राहिम अली खान. अमृता तो अपने दोनों बच्चों की परवरिश करके खुश हैं लेकिन सैफ ने दोबारा घर बसा लिया. उन्होंने करीना कपूर से 2012 में दूसरी शादी कर ली थी और इनके दो बच्चे हो चुके हैं.