Fashion Tips: इस तपती गर्मी में वेडिंग फंक्शन के लिए चूज़ करें शिफॉन साड़ी लुक, इन हसीनाओं से लें स्टाइलिंग आइडियाज
इन दिनों गर्मी का तापमान काफी हाई है अगर ऐसे में आपके घर में कोई फंक्शन है तो भी आप भारी-भारी लहंगे पहनने की सोच भी नहीं सकते.
ऐसे में आज हम अपनी स्पेशल रिपोर्ट में आपकी मुसीबत का हल लेकर आए हैं. इस समर आप हैवी लहंगे नहीं पहन सकते तो क्या हुआ, शिफॉन की साड़ी पहन हुस्न के परचम तो लहरा सकते हैं.
आप फिल्मी सितारों को अपनी प्रेरणा बना सकते हैं और अपनी इस समस्या का हल पा सकते हैं.
दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा, जान्हवी कपूर जैसी कई एक्ट्रेसेस को आप अपनी इनस्पिरेशन बना सकते हैं.
डार्क कलर्स को छोड़ पेस्टल कलर्स को पहन आप कयामत सी खूबसूरत लग सकती हैं.
साथ ही आप इनके लुक्स से एक्सेसरीज, मेकअप और हेयर स्टाइल के भी आइडियाज ले सकती हैं.
इन एक्ट्रेसेस के स्टाइलिस्ट दिन रात एक कर इनके ये दमदार लुक्स तैयार करते हैं ऐसे में आप भी चंद मिनटों में इन हसीनाओं की तरह बिजलियां गिरा सकती हैं.