अकेले हैं तो क्या ग़म है: उम्र के कई पड़ाव पार करने के बाद भी अकेली हैं ये बॉलीवुड अभिनेत्रियां
तब्बू - 47 सावन देख चुकीं तब्बू की ज़िंदगी में शायद अब तक कोई ऐसा नहीं आया है जिनसे वो शादी कर सकें. तभी तो आज भी वो अकेली हैं और शादी को लेकर उनका कोई इरादा नहीं है
शमिता शेट्टी - बॉलीवुड में कुछ ज्यादा कमाल न दिखा सकीं शमिता शेट्टी पहले ही बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी हैं. शमिता 40 साल की हैं लेकिन आज तक उन्होंने शादी का फैसला नहीं लिया है.
नरगिस फाखरी - रॉकस्टार फेम नरगिस फाखरी खूबसूरत हैं, टैलेंटेड हैं लेकिन आज तक उन्होने शादी नहीं की है. वो 38 साल की हो चुकी हैं. कभी उदय चोपड़ा के साथ उनका नाम तो जुड़ा लेकिन फिर बात आगे नहीं बढ़ पाई.
अमीषा पटेल - जिनकी मासूम सी मुस्कान पर फिदा लाखों थे लेकिन इनका दिल किसी पर फिदा नहीं हुआ लिहाज़ा अभिनेत्री आज भी अकेली ही हैं.
तनीषा मुखर्जी - बिग बॉस के बाद काजोल की बहन का नाम अरमान कोहली संग जुड़ा तो था, यहां तक कि दोनों के शादी तक करने की ख़बरें थीं. लेकिन अरमान कोहली को व्यवहार के चलते ये रिश्ता टूट गया और आज तक तनीषा अकेली हैं उन्हें अपना हमसफर नहीं मिला है.
सुष्मिता सेन - मिस यूनिवर्स का ताज पहनकर ब्रह्मांड की सबसे खूबसूरत लड़की चुनी गईं जिस पर लाखों का दिल आया लेकिन सुष्मिता कब घर बसाएंगी ये बड़ा सवाल है. हालांकि वो अपने से 15 साल छोटे रोहमन शॉल को डेट तो कर रही हैं लेकिन शादी को लेकर कोई जानकारी नहीं है.