इन 5 एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ रही हमेशा चर्चा में, जानिए वजह
Amrita Singh: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमृता और सैफ अली खान की शादी से शर्मिला टैगोर खुश नहीं थीं. बाद में दोनों का तलाक हो गया था. सैफ ने दूसरी शादी करीना कपूर से कर ली.
Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के तलाक ने हर किसी को हैरान कर दिया था. लोगों ने मलाइका को खूब ट्रोल किया और आज भी ये सिलसिला जारी है. हालांकि, अब मलाइका अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरबाज की कुछ बुरी लत से मलाइका परेशान हो चुकी थीं. उन्होंने सब ठीक करने की काफी कोशिश की लेकिन जब हालात ज्यादा बिगड़ गए तो उन्होंने अरबाज़ से अलग होना ही बेहतर समझा.
Jennifer Winget: जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर का नाम भी लिस्ट में शामिल है. दोनों का अइब तलाक हो चुका है. ऐक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'शादी एक टीम वर्क है, जो उनके केस में नहीं रहा.वो बस इस बात से संतुष्ट हैं कि उन्होंने अपने रिश्ते को 100% से भी ज्यादा निभाया'.
Sangeeta Bijlani: संगीता बिजलानी और मोहम्मद अजहरुद्दीन की शादी भी लंबी नहीं चली. वैसे तो संगीता ने कभी अपने तलाक पर बात नहीं की मगर एक पोस्ट के ज़रिए उन्होंने अपने दिल का हाल ज़रूर बयां किया था जिसमें लिखा था कि वफादार पार्टनर मिलना बहुत मुश्किल है.