इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने रियलटी शो के जरिए शुरू किया था अपना सफर, देखिए इनके खूबसूरत अंदाज़
फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ में नज़र आईं एक्ट्रेस तारा सुतारिया के बारे में आज भी कई लोगों को नहीं पता है. अक्सर लोग तारा को लेकर बहुत कुछ जानना चाहते हैं कई लोगों को लगता है कि तारा एक स्टार किड हैं बल्कि ऐसा नहीं है. जी हां, तारा स्टार किड नहीं हैं और बचपन से ही बेहद अच्छी सिंगर हैं. तारा के बारे में ऐसा बहुत कुछ है जिसके बारे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं...तो आइए शुरू करते हैं.
साल 2009 में सोनी टीवी पर आए रियलटी शो ‘एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा’ में तारा सुतारिया सबसे पहली बार कैमरे के सामने नज़र आई थीं. तारा ने अपनी ज़बरदस्त परफॉरमेंस से जज फराह खान और अनू मलिक को काफी इम्प्रेस किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तारा ने अपना करियर डिज्नी इंडिया के साथ बतौर वीडियो जॉकी शुरू किया था. शो का नाम था ‘बिग बड़ा बूम’. तारा इसके साथ ही कई पॉपुलर शो जैसे ‘ओए जस्सी’, ‘द सुइट लाइफ ऑफ़ करण एंड कबीर’ आदि में भी नज़र आई थीं.
तारा की एक ट्विन सिस्टर भी हैं जिनका नाम पिया सुतारिया है. पिया और तारा दोनों बैले डांसिंग में ज़बरदस्त महारत हासिल रखती हैं. पिया सुतारिया मॉडल भी हैं वो कई इंटरनेशनल ब्यूटी शो में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.
ख़बरों की मानें तारा और पिया ना सिर्फ बैले डांसिंग बल्कि मॉडर्न डांस, लैटिन अमेरिकन डांस की भी जानकार हैं और दोनों बहनों ने डांस की ट्रेनिंग रॉयल एकेडमी ऑफ़ डांस और इम्पीरियल सोसाइटी फॉर टीचर्स ऑफ़ डांसिंग, यूके से ली है.
तारा सुतारिया एक्टर होने के साथ एक बहुत अच्छी सिंगर भी हैं और महज 7 साल की उम्र से गा रहीं हैं. तारा अब तक देश और विदेशों में कई फिल्मों, ऐड आदि के लिए म्यूजिक रिकॉर्ड करवा चुकी हैं. ख़बरों की मानें तो तारा इन दिनों करीना कपूर के कज़न आदर जैन के साथ रिलेशन में हैं.