महल जैसे घर में रहती हैं 'कैलेंडर गर्ल्स' फैम एक्ट्रेस रूही सिंह, यकीन नहीं तो खुद देखिए घर की इनसाइड तस्वीरें
'कैलेंडर गर्ल्स' फेम एक्ट्रेस एंड मॉडल रूही सिंह मुंबई के गोरे गांव में एक 3BHK अपार्टमेंट में रहती है. उन्होंने अपने घर को कंटेपरेरी स्टाइल में डेकोरेट किया है. जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. रूही सिंह के इस घर को देखकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं. इस तीन कमरों के घर को उन्होंने महल की तरह सजाया है. आईए आपको दिखाते हैं उनके आलीशान घर की तस्वीरें
रूही सिंह के घर का इंटीरियर श्लोक गनात्रा ने किया है. जिसे खूबसूरत बनाने में 6 महीनों का वक्त लगा है. घर को डिजाइन करते हुए उन्होंने घर की छोटी से छोटी चीज़ का खूबसूरत बनाने की कोशिश की है. उनका घर किसी का भी दिल जीत सकता है.रूही सिंह ने मधुर भंडारकर की फिल्म कैलेंडर गर्ल से बॉलीवुड से डेब्यू किया था.
रूही सिंह के पूरे घर में मखमली और साटन के पर्दे लगाए गए हैं. जो घर की वाल्स से मैच करते हैं. दीवारों पर फूलों से सजा गोल्डन कलर का वॉल पेपर लगाया गया है. जो घर की खूबसूरती को चार चांद लगा रहा है. लिविंग रूम में सफेद रंग की मुलायम कालीन बिछाई गई है. गोल्डन आर्मेस्ट के साथ वेलवेट सोफा घर को राजसी लुक देता है.
रूही के बेडरुम को न्यूट्रल कलर से सजाया गया है. उनके बेड में हाई हेडरेस्ट है. साथ में बड़ी विंडोज़ है, जिसमें सूरज की किरणें घर में रोशनी बिखेर देती हैं. रात में बेडरूम में लगी नाइटलाइट इसके लुक को और इनहांस कर देती हैं.
रुही के घर में शानदार लाइ्ब्रेरी भी बनाई गई है, जहां उनके पढ़ने के लिए आरामदायक सिटिंग एरिया बनाया गया है. किताबों की शेल्फ का लुक काफी सिंपल रखा गया है.
रूही ने अपने घर को देसी-विदेशी कई कलाकृतियों से सजाया है. इनको चुनते वक्त भी इंटीरियर डिजायनर ने घर की थीम का खास ख्याल रखा है.
पूरे घर में व्हाइट कलर की वॉल पर गोल्डन कलर की आउटिंग्स की गई हैं. घर की गैलरी मेंं भी सजावट का पूरा ख्याल रखा गया है. सीलिंग लाइट्स भी घर को और रॉयल बना देती हैं.
रूही का ये घर भले ही बहुत बड़ा न हो लेकिन इसे आलीशान और लग्जरी बनाने में उन्होंने कोई कमी नहीं छोड़ी हैं. रूही 'इश्क फोरएवर' में भी दिख चुकी है. उन्होंने वेबसीरीज 'ऑपरेशन कोबरा' में भी काम किया है. दिखाई देंगी.