Messy Bun Hairstyle: मैसी बन के साथ इन आउटफिट्स को पहन बॉलीवुड हसीनाओं ने लूटी महफिल, देखें तस्वीरें
ABP Live | 30 Apr 2022 06:52 PM (IST)
1
बॉलीवुड हसीनाओं ने हमें कुछ ऑफबीट और ट्रेंडी ब्राइडल हेयर स्टाइल के जरिए इंस्पायर्ड किया है.
2
जहां एक तरफ प्लेन बन में गजरा लगाने का फैशन है, तो दूसरी तरफ मैसी बन भी ट्रेंड में शामिल हो चुका है.
3
हमारी बी-टाउन एक्ट्रेसेस को अक्सर मैसी बन स्टाइल के साथ देखा गया है और उन्होंने इस लुक को सुंदरता के साथ कैरी किया है.
4
कैटरीना से लेकर जान्हवी और काजोल ने तक इस लुक के साथ कई इवेंट्स में शिरकत की है.
5
तो क्यों न आप भी इन एक्ट्रेसेस के स्टाइल कॉपी कर अपने लुक में ग्लैमर का तड़का लगाएं.
6
एथनिक हो या वेस्टर्न आप मैसी बन को अपने गो टू लुक में शामिल कर सकती हैं.
7
और अगर इन लुक्स के लिए इंस्पिरेशन चाहिए तो ये रिपोर्ट आपके काम आ सकती है.