कभी शाहरुख खान की टीम KKR को सपोर्ट करने पहुंचीं थीं Kangana Ranaut, सामने आई पुरानी तस्वीरें
भारत में क्रिकेट को 'धर्म' की तरफ फॉलो किया जाता है. हर साल लोग बेसब्री से आईपीएल का इंतजार करते हैं. यहां तक कि आईपीएल में स्टार्स भी टीम का सपोर्ट करते नजर आते हैं. अब कंगना रनौत की पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
तस्वीरों में कंगना रनौत को देखा जा सकता है कि उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी पहन रखी है और वह टीम को सपोर्ट भी कर रही थीं.
कोलकाता नाइट राइडर के सह-मालिक शाहरुख खान भी हैं. मैच के दौरान शाहरुख को अक्सर मैदान में देखा जा सकता है.
कंगना रनौत की ये तस्वीर लीग शुरू होने के दो साल बाद यानी साल 2010 की है. इस साल कुल 14 मैच में से कोलकाता ने 7 मैच जीते थे.
इस साल कंगना ने एक भी टीम को सपोर्ट नहीं किया है. फैन्स इस साल भी उनके सपोर्ट के बारे में पूछ रहे हैं हालांकि एक्ट्रेस ने इस पर कुछ भी साफ नहीं किया है.
महाराष्ट्र में कर्फ्यू के चलते एक्ट्रेस ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. वह इंस्टाग्राम पर लगातार तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं.
फैन्स की कंगना की फिल्म थलाईवी का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहले ये फिल्म इस साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड के हालात को देखते हुए फिल्म की रिलीज टल गई है.