Kareena Kapoor से लेक अनन्या पांडे तक, इन अभिनेत्रियों ने की कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील
देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. खतरे को देखते हुए दिल्ली में 6 दिन के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है और महाराष्ट्र में कर्फ्यू लागू है. केंद्र सरकार ने भी कोरोना वैक्सीन 18 या उससे अधिक उम्र वाले लोगों के लिए शुरू कर दी है. सरकार के इस कदम पर सितारों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
आलिया भट्ट हाल ही में मालदीव रवाना होने के लिए ट्रोल हो रही थीं, लेकिन उनकी अपील की लोग काफी तारीफ भी कर रहे हैं क्योंकि इस मुश्किल समय में सभी के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी हो गया है.
लोगों की फिट रहने की सलाह देने वाली मलाइका अरोड़ा ने अब वैक्सीन लगवाने की सलाह दी है. मलाइका ने इंस्टा स्टोरी में फैन्स से ये अपील की है.
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने भी सरकार के इस कदम की सराहना की है.
हुमा कुरैशी अपने लुक के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. अब वह फैन्स से वैक्सीन लगवाने की अपील कर रही है. हुमा ने वैक्सीन की जानकारी साझा की है.
एक्ट्रेस करीना कपूर खान इंस्टा स्टोरी लिखा 'Let's do this' यानी बिना देरी किए तुरंत वैक्सीन लगवाइए. करीना की अपील का फैन्स पर काफी असर भी हो रहा है.