साड़ी-बिंदी पहनकर भी खूब जचे ये एक्टर्स! स्क्रीन पर ऐसे छाए कि पहचानना हुआ मुश्किल
पॉपुलर एक्टर गोविंदा को 'आंटी नंबर 1' के किरदार में भुला पाना नामुमकिन है. आज भी दर्शक उनके इस किरदार को याद करते हैं तो गोविंदा की तारीफ किए बिना रह नहीं पाते. इस किरदार के जरिए उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी का भी सबूत दिया था.
अमिताभ बच्चन को अपने गाने 'मेरे अंगने में' के लिए लड़की का किरदार लेना पड़ा था. सदी के महानायक का ये किरदार भी काफी यादगार रहा. इस गाने में अमिताभ बच्चन की एक्टिंग स्किल्स की खूब सराहना हुई थी.
कमल हासन ने 'चाची 420' में महिला का किरदार निभाया. ये कैरेक्टर इतना फेमस हुआ कि अब इसे अभिनेता के आइकॉनिक कैरेक्टर्स में से एक माना जाता है.
बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. फिल्म 'जानेमन' में अक्षय कुमार की मदद के लिए उन्हें महिला का गेटअप लेना पड़ा था. इस सीन से ऑडिएंस को खूब गुदगुदाया था. फैंस आज भी भाईजान के इस फिल्म को याद करते हैं.
आमिर खान को ऐसे ही सभी मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं कहते. उन्होंने भी अपनी फिल्म 'बाजी' में लड़की का वेश धारण किया था. महिला के रोल के लिए उन्होंने वैक्सिंग तक करवाई थी.
सैफ अली खान का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. उन्होंने 'हमशकल्स' में लड़की की भूमिका निभाई थी. एक्टर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि इस रोल के लिए करीना कपूर ने उन्हें पाउट करना सिखाया था.
आयुष्मान खुराना को उनकी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के दोनों पार्ट में महिला के कैरेक्टर में देखा गया था. इतना ही नहीं फिल्म में उन्होंने महिला के आवाज में बात भी की थी. ऑडियंस को आयुष्मान खुराना का ये अंदाज बहुत पसंद आया था.