इश्कबाज़ी छोड़, पर्दे पर हथियार उठाने वाले हैं ये स्टार्स, अक्षय कुमार समेत ये हैं लिस्ट में शामिल
पहले के ज़माने में हीरो अक्सर ख़ुद के लिए एक साफ-सुथरा पॉजिटिव सा रोल करना पसंद करते थे. लेकिन जैसे-जैसे जमाना बदलता गया वैसे-वैसे लोगों का टेस्ट और हिसाब से हीरो की पसंद. आज फिल्म के लीड हीरो नेगेटिव किरदार करने से भी नहीं घबराते हैं. अब अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' ही ले लीजिए. लेकिन अक्षय ऐसे पहले अभिनेता नहीं हैं जो पर्दे पर नेगेटिव रोल निभाने वाले हैं. इस फहरिस्त में और भी एक्टर शामिल हैं.
Vikram Vedha में ऋतिक रोशन एक गैंगस्टर के किरदार में नज़र आएंगे. वहीं सैफ अली खान पुलिस वाले बनेंगे.
टाइगर 3 में इमरान हाशमी नेगेटिव रोल में दिखने वाले हैं. इसके लिए एक्टर ने काफी दमदार बॉडी भी बना ली है.
'धूम' में एक चोर का रोल निभाने के बाद अब जॉन अब्राहिम, शाहरुख खान की पठान में नेगेटिव किरदार निभाते दिखेंगे.
बच्चन पांडे की बात करें तो फिल्म में अक्षय कुमार एक खूंखार बदमाश का रोल निभा रहे हैं जो लोगों खून पानी की तरह बहाता है