पुलिसवाले की वर्दी पहन इन हीरोज़ ने काटा बवाल, धाकड़ रोल में जीता फैंस का दिल
जहां क्राइम है वहां पुलिस तो होगी है...जहां जुर्म है वहां सज़ा भी होगी. ओटीटी पर ऐसी कई क्राइम थ्रिलर्स सीरीज़ और फिल्में हैं जिनमें कुछ अभिनेताओं ने पुलिसवाले का ऐसा किरदार निभाया है जो लोगों के ज़हन में मानो उतर गया है. हम आपक बताते हैं कौन हैं वो हीरो.
'भौकाल' में मोहित रैना ने पुलिसवाला बनाकर अपना अलग ही भौकाल काटा था. ये सीरीज़ एएक्स प्लेयर पर उपलब्ध है.
पाताल लोक में जयदीप अहलावत ने हीथाराम नाम के एक पुलिसवाले का किरदार निभाया था जिसके जबरदस्त चर्चे हुए थे.सीरीज़ आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
नेटफ्लिक्स की चर्चित सीरीज़ सेक्रेड गेम्स में सैफ अली खान ने पुलिसवाले का किरदार निभाया था जिसे फैंस ने काफी सराहा था.
'मिर्जापुर' में अमित सियाल पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखे थे जो सीधे पंकज त्रिपाठी से भिड़ते हैं.
बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी ने सनफ्लॉवर में पुलिस का किरदार निभाया है. इसमें सुनील ग्रोवर लीड रोल में नजर आए थे.