मां-पापा की 50वीं सालगिराह पर Abhishek Bachchan ने शेयर की कपल की अनदेखी तस्वीर, कैप्शन में लिखी दिल छू लेने वाली बात
अभिषेक बच्चन ने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की कुछ अनदेखी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिषेक ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. एक्टर ने लिखा – ‘50वीं सालगिराह मुबारक मां-पापा..अब आप गोल्डन हैं.’
अभिषेक ने कैप्शन में आगे लिखा - ‘एक बार यह पूछे जाने पर कि लंबी शादी का राज क्या है, मेरी मां ने जवाब दिया - प्यार, और मुझे लगता है कि मेरे पिता में वो था..’
एक्टर की इस पोस्ट पर ना सिर्फ बिग बी और जया बच्चन के फैन बल्कि कई सेलेब्स पर प्यार बरसा रहे हैं. और कपल को शादी की 50वीं सालगिराह की बधाई दे रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्चन की लाडली बेटी श्वेता ने ये तस्वीर शेयर की थी. श्वेता ने लिखा था – ‘एक बार यह पूछे जाने पर कि लंबी शादी का राज क्या है, मेरी मां ने जवाब दिया - प्यार, और मुझे लगता है कि मेरे पिता में वो था..’