Ghoomer का क्लाइमेक्स है अभिषेक बच्चन की बेटी की देन, Aishwarya Rai Bachchan की तरह ही टैलेंटेड हैं अराध्या बच्चन
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी अराध्या बच्चन अपने स्टार फैमिली मेंबर्स की तरह ही बेहद शार्प हैं.
हाल ही में इस बारे में अभिषेक बच्चन ने खुलासा किया, अपनी बेटी के बारे में उन्होंने बताया कि अराध्या ने उन्हें उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म घूमर के शानदार क्लाइमेक्स का सुझाव दे डाला.
इस बारे में जब छोटी सी अराध्या से उन्होंने सजेशन सुना तो वे हैरान रह गए कि उनकी छोटी सी बेटी अब समझदार हो गई है, कि वे अब इस तरह की फिल्मों के इमोशन्स को समझने लगी है.
दरअसल, अपने पापा के साथ अराध्या उनके फिल्म शूटिंग सेट पर जाती रहती हैं. ऐसे में एक दिन ऐसे ही घूमर के सेट पर जब अभिषेक बेटी को लेकर आए तो उन्होंने बच्ची अराध्या को बताया कि ये फिल्म का अंतिम सीन है.
क्लाइमेक्स में क्या होना है इस बारे में अभिषेक ने अराध्या को बता दिया. अब ऐसे में अराध्या ने बडड़े ही मन के साथ उस सीन को सुना और तुरंत अपने पापा से कह दिया कि अगर हम इसमें एक चीज और ऐड करें तो सीन और भी शानदार हो जाएगा.
अराध्या ने सजेस्ट किया कि क्यों न हम क्लाइमेक्स में थोड़ा घूमर कर एक्साइटमेंट दिखाएं. सभी को अराध्या का ये सजेशन अच्छा लगा जिसे ऐड कर लिया गया
अभिषेक बच्चन ने अपनी बेटी अराध्या को इसके लिए क्रेडिट दिया. इस पर फिल्ममेकर आर बाल्की ने कहा- 'ये अराध्या का पहला आइडिया रहा. एक बच्चे के तौर पर इतनी गहराई से सोचना कमाल है. अराध्या को थैंक्यू कहना चाहूंगा.'
बता दें, अभिषेक बच्चन की फिल्म घूमर 18 अगस्त को रिलीज हो गई है. पापा अमिताभ बच्चन को अभि की ये फिल्म बेहद पसंद आई है.