Amitabh Bachchan का बेटा होना अभिषेक को पड़ा था भारी, कोई भी डायरेक्टर नहीं करना चाहता था लॉन्च
अभिषेक को हमेशा से उनके पिता अमिताभ बच्चन से कंपेयर किया गया है लेकिन अब उन्होंने शानदार एक्टिंग से लोगों का उनके लिए परसेप्शन बदल दिया है. लेकिन इंडस्ट्री में कदम रखना अभिषेक के लिए आसान नहीं था. इसके पीछे की वजह कोई और नहीं बल्कि उनके पिता अमिताभ बच्चन थे.
अभिषेक बच्चन ने गलाटा प्लस के राउंडटेबिल में अपने स्ट्रगल के बारे में बात की. अभिषेक ने बताया कि एक समय था जब कोई भी उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट नहीं करना चाहता था क्योंकि वह अमिताभ बच्चन के बेटे थे.
अभिषेक ने बताया कि वह जितने भी डायरेक्टर से मिलते थे वह बहुत ही विनम्रता से उन्हें मना कर देते थे और कहते थे कि हम तुम्हें देखने की ज़िम्मेदारी नहीं चाहते.
अभिषेक ने आगे बताया कि फिल्म ना मिलने पर उन्होंने अपने दोस्त और फिल्ममेकर राकेश ओमप्रकाश के साथ स्क्रिप्ट लिखना शुरू किया. फिल्ममेकर अपनी फिल्म के लिए एक्टर ढूंढ रहे थे और उन्हें कोई मिल नहीं रहा था. इस फिल्म का नाम उन्होंने समझौता एक्सप्रेस रखा था.
अभिषेक ने बताया कि फिल्म के लिए उन्होंने मूंछे भी उगा ली थी. हालांकि जब वह अमिताभ बच्चन के पास स्क्रिप्ट लेकर गए ताकि वह इसे प्रोड्यूस करें तो बिग बी ने इसे बकवास कहकर रिजेक्ट कर दिया था.
अभिषेक बच्चन ने आगे बताया कि उन्हें चियर करने के लिए बिग बी फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में ले गए थे. जहां जेपी दत्ता ने अभिषेक को स्पॉट किया. जिसके कुछ दिन बाद उन्होंने अभिषेक को फिल्म के लिए अप्रोच किया.
इस तरह से जेपी दत्ता की रिफ्यूजी से अभिषेक बच्चन ने डेब्यू किया. इस फिल्म से करीना कपूर ने भी इंडस्ट्री में कदम रखा था.