Border 2 की प्रोड्यूसर के बेबी शावर में पहुंचे अभिषेक बच्चन और सारा अली खान, बधाई देते हुए फोटो वायरल
निधि दत्ता ने पिछले महीने ही अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. निधि जल्द ही बेबी को जन्म देने वाली हैं. उनका बेबी शावर सेरेमनी हुई.
निधि के बेबी शावर में कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे. जिसमें अभिषेक बच्चन, मनीष मल्होत्रा और सारा अली खान भी शामिल हैं.
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा निधि के साथ रस्म करते हुए नजर आए. उनकी ये फोटोज वायरल हो रही हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान भी निधि की बेबी शावर में पहुंची थी. सारा ने इस दौरान नियॉन रंग का आउटफिट पहना हुआ था. सिंपल लुक में सारा बहुत प्यारी लग रही थीं.
अभिषेक बच्चन भी ब्लू कुर्ते और व्हाइट पजामे में पहुंचे थे. कुर्ता-पजामा में अभिषेक बहुत ही हैंडसम लग रहे थे.
मनीष मल्होत्रा के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट पहना था. वो निधि के साथ पोज देते हुए नजर आए.
निधि की फिल्म बॉर्डर 2 की बात करें तो उसमें सनी देओल के साथ अहान शेट्टी, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.