Abhishek Bachchan Funny Kissa: मां जया बच्चन या पत्नी ऐश्वर्या..जानिए किससे डरते हैं बिग बी के लाडले अभिषेक बच्चन
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के लवेबल कपल्स में से एक हैं. ऐश्वर्या ने जहां हर फिल्म में लीक से हटकर किरदार निभाया और लोगों का दिल जीता. वहीं अब अपनी कड़ी मेहनत से अभिषेक बच्चन भी खुद को सफल एक्टर की लिस्ट में शामिल कर चुके हैं. लेकिन आज हम आपको इस स्टार कपल की प्रोफेशल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ का एक दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं. जिसे सुन आप भी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
दरअसल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने साल 2007 में सात फेरे लिए थे. तभी से ऐश बच्चन परिवार की लाडली बहू है. ऐश्वर्या ना सिर्फ अभिषेक से बेइंतहा मोहब्बत करती हैं बल्कि अपनी सास जया बच्चन और ससुर अमिताभ बच्चन पर भी दिल खोलकर प्यार लुटाती हैं.
वहीं जया बच्चन भी अपनी बहू ऐश्वर्या राय से बहुत प्यार करती हैं. ऐसे में अक्सर ये सास-बहू मिलकर अभिषेक बच्चन की टांग खिंचाई करती हैं. इस बात का खुलासा खुद एक्टर भी कई बार कर चुके हैं. लेकिन यहां हम आपको ये बता रहे हैं कि आखिर अभिषेक मां और पत्नी किससे ज्यादा डरते हैं.
इस बात का खुलासा तब हुई था, जब अभिषेक अपनी बहन श्वेता बच्चन के साथ एक इंटरव्यू में दे रहे थे. इस दौरान जब अभिषेक बच्चन से पूछा गया कि, “वो अपनी मां जया बच्चन से डरते हैं या पत्नी ऐश्वर्या से?” तो अभिषेक जवाब दिया कि मां से..”
लेकिन जब अभिषेक जवाब दे रहे होते हैं तो श्वेता बच्चन उनकी बात काटते हुए कहते हैं कि ये अपनी पत्नी ऐश से ज्यादा डरते हैं. जिसके बाद अभिषेक कहते हैं कि ये मेरा सवाल था इसलिए जवाब मुझे ही देने दो..”
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘घूमर’ को लेकर चर्चा में है. जिसमें उनके साथ सैयामी खेर नजर आ रही हैं.