इस पॉपुलर एक्टर का बेटा है अभिषेक बच्चन के साथ 'जलसा' में नजर आने वाला बच्चा, जानिए अमिताभ की भतीजी ने किससे रचाई है शादी?
इस वक्त सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें एक क्यूट सा बच्चा अभिषेक बच्चन का हाथ थामे उनके उनके बंगले जलसा में नजर आया है. इस तस्वीर को देखकर अब हर कोई ये जानने के लिए एक्साइटिड हो गया है कि आखिर अमिताभ बच्चन के घर में नजर आने वाला ये नन्हा मेहमान कौन है…अगर आपके मन में भी यही सवाल उठ रहा है तो पढ़िए हमारी ये खास रिपोर्ट
इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि अमिताभ बच्चन हर रविवार को अपने बंगले ‘जलसा’ में फैंस से रूबरू होते है. वहीं बीते दिन भी एक्टर अपने तय वक्त पर जलसा के गेट पर आए और अपने चाहने वालों से मुलाकात की. लेकिन इस बार चर्चा में बिग बी नहीं बल्कि उनकी तस्वीर में नजर आने वाला छोटा सा बच्चा रहा. जो अभिषेक बच्चन का हाथ थामे व्हाइट कुर्ते पायजामे में दिखा.
दरअसल अभिषेक बच्चन के साथ नजर आया ये बच्चा उनके चाचा अजिताभ की बेटी नैना बच्चन का है. इस हिसाब से वो अमिताभ बच्चन का भी नाती हुआ है. लेकिन आपको ये जानकर और भी हैरानी होगी कि इस क्यूट से बच्चे का पिता बॉलीवुड का एक पॉपुलर एक्टर है.
अगर ऊपर वाली तस्वीर देखकर आप पहचान नहीं पाए हैं, तो बता दें कि अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना बच्चन ने कुणाल कपूर से शादी की थी. कुणाल ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में अपनी उम्दा एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं.
कुणाल कपूर और नैना बच्चन की शादी में 9 फरवरी साल 2015 में बहुत ही ग्रैंड तरीके से की गई थी. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी.
कुणाल और नैना की शादी में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय समेत पूरा बच्चन परिवार शामिल हुआ था.
बता दें कि शादी के बाद कुणाल और नैना एक बेटे के पेरेंट्स बने हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो कुणाल कई हिंदी के अलावा कुछ मलयालम और तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.