इन सेलेब्स संग काम करने की लॉरेन गॉटलिब ने जताई इच्छा, वजह का भी किया खुलासा

लॉरेन गॉटलिब अमेरिका की पॉपुलर डांसर हैं. डांसिंग के साथ–साथ उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
2013 में उन्होंने एबीसीडी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वो एबीसीडी 2 और वेलकम 2 कराची में भी नजर आई थीं. अमेरिका के साथ–साथ अब वो भारत में भी पॉपुलर हो चुकी हैं.

अब लॉरेन गॉटलिब का एक इंटरव्यू वायरल हुआ जिसमें उन्होंने अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि वो किन सेलेब्स के साथ काम करने की इच्छा रखती हैं.
एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वो किन इंडियन सेलिब्रिटीज के साथ काम करना चाहेंगी. इस पर लॉरेन गॉटलिब का जवाब था अल्लू अर्जुन. उन्होंने कहा कि एक्टर का एक्शन और डांसिंग उन्हें बहुत पसंद है. लॉरेन ने बताया कि एक बार उन्होंने अल्लू अर्जुन को साथ काम करने के लिए मैसेज भी किया था.
अगले सुपरस्टार के साथ काम करने को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि वो हनी सिंह के साथ भी काम करना चाहती हैं. म्यूजिक वीडियो में साथ काम करने को लेकर उन्होंने हनी सिंह को मैसेज किया था.
इसके अलावा लॉरेन गॉटलिब ने ऋतिक रोशन के साथ भी काम करने की इच्छा जताई. एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा कि ये एक दिन जरूर होगा कि वो और ऋतिक रोशन साथ काम करेंगे. ऋतिक रोशन के साथ वो डांस भी करना चाहती हैं.
इस दौरान लॉरेन गॉटलिब ने ये भी खुलासा किया कि जब वो आईफा रॉक्स के लिए परफॉर्म कर रही थीं तब अभिनेता ने उन्हें केक लाकर उनके बर्थडे पर सरप्राइज दिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -