अबराम ने स्टेज पर दिखाया पापा का सिग्नेचर स्टेप, तैमूर-आराध्या की परफॉर्मेंस रही शानदार, देखें एनुअल डे सेलिब्रेशन की तस्वीरें
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे की कुछ इनसाइड तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान स्टेज पर एक्ट करते दिखे.
अपनी परफोर्मेंस के दौरान अबराम खान ने स्टेज पर अपने पिता शाहरुख खान का बाहें फैलाने वाला सिग्नेचर पोज भी किया.
वहीं ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की लाडली बेटी आराध्या भी इस दौरान एकदम अलग लुक में नजर आई.
आराध्या ने स्कूल के प्ले में हिस्सा लिया था. तस्वीरें में उनके एक्सप्रेशन देखकर ये साफ है कि वो काफी अच्छी एक्टिंग कर रही है.
इस दौरान आराध्या की मॉम ऐश्वर्या राय बच्चन उनको अपने फोन के कैमरे से कैप्चर करती हुई नजर आई.
वहीं करीना कपूर के बड़े बेटे तैमूर अली खान भी इस दौरान स्टेज पर व्हाइट कलर का कुर्ता पहने हुए ‘बर्फी’ फिल्म के गाने पर डांस करते दिखे.
स्कूल फंक्शन से सामने आई इन फोटोज में से एक में शाहरुख खान भी अपनी बेटी सुहाना खान और पत्नी गौरी के साथ बैठे नजर आए.