कभी आमिर खान को फूटी आंख नहीं सुहाते थे सलमान खान, साथ काम ना करने का किया था फैसला
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की. जिन्होंने साल 1994 में आई फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में सलमान खान के साथ काम किया था. लेकिन इस फिल्म के बाद आमिर ने ये कसम खाई थी कि वो दोबारा सलमान के साथ काम नहीं करेंगे. चलिए जानते हैं क्यों.
एक बार जब आमिर खान करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंचे थे, तो उन्होंने इस बात का खुलासा किया था. एक्टर ने कहा था कि, ‘अंदाज अपना अपना’ में सलमान के साथ काम करने का मेरा एक्सपीरियंस बिल्कुल अच्छा नहीं था.’
आमिर ने आगे कहा कि, “ उस वक्त सलमान का एटीट्यूड बहुत अजीब था, जो मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था..इसके अलावा वो कभी टाइम पर काम नहीं करते थे. हमेशा शूट पर लेट आते थे. इसलिए मैंने ये तय कर लिया था कि मैं कभी उनके साथ काम नहीं करूंगा..”
वहीं जब आमिर खान का रीना दत्ता से तलाक हो रहा था तो उस वक्त सलमान खान ने आमिर का काफी साथ दिया था. जिसके बाद दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई और आज भी वो जिगरी दोस्त हैं.
हालांकि अभी तक वो दोबारा किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आए, लेकिन अक्सर पार्टियों में साथ स्पॉट किए जाते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान बहुत जल्द फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाले हैं. वहीं आमिर खान को आखिरी बार ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था.