Aamir Khan से लेकर Shah Rukh Khan तक, फिल्में फ्लॉप होते ही ब्रेक पर गए ये सितारे
आमिर खान – दरअसल आमिर ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान ये बताया था कि, वो कुछ वक्त के लिए अब एक्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि, अब वो अपने परिवार के साथ टाइम बिताना चाहते हैं.
शाहरुख खान – वहीं आमिर से पहले शाहरुख खान भी ऐसा कर चुके हैं. दरअसस साल 2018 में आई शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. जिसके बाद वो एक ब्रेक पर चले गए थे. बता दें कि अब 'पठान' के जरिए वापसी करने वाले हैं.
अनुष्का शर्मा – इस लिस्ट में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का भी नाम शामिल है. अनुष्का भी आखिरी बार शाहरुख के साथ फिल्म 'जीरो' में दिखाई दी थीं. लेकिन फिल्म फ्लॉप होने के बाद एक्ट्रेस भी ब्रेक पर चली गईं. अब पांच साल बाद वो 'चकदा एक्सप्रेस' से वापसी करेंगी.
अरबाज खान - अरबाज खान आखिरी बार मलयालम फिल्म 'बिग ब्रदर' में नजर आए थे. जो दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई. जिसके बाद अरबाज कुछ वक्त के लिए एक्टिंग की दुनिया से गायब हो गए. हालांकि अब वो वेब सीरीज 'तनाव' में नजर आ आए थे.
तुषार कपूर - एक्टर तुषार कपूर भी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा नहीं दिखा पाए. उन्हें आखिरी बार साल 2018 में आई फिल्म 'सिंबा' के गाने 'आंख मारे' में देखा गया था. अब वो बतौर प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं.
राहुल रॉय - फिल्म 'आशिकी' से अपने करियर की बेहतरीन शुरुआत करने वाले एक्टर राहुल रॉय का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. राहुल इस फिल्म के अलावा किसी और फिल्म में अपना कमाल नहीं दिखा पाए. उनकी कई फिल्में फ्लॉप होने के बाद एक्टर काफी वक्त तक फिल्मों से दूर हो गए थे.