किशोर कुमार की बायोपिक में दिखेंगे आमिर खान? जानें पूरी अपडेट
अनुराग बसु पिछले कई सालों से किशोर कुमार की बायोपिक बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हर बार ही कोई न कोई दिक्कत आ जाती है. अब इस बार उन्होंने फैंस से उम्मीद जताई है कि वो इस बार शूटिंग तक पहुंच पाएंगे.
इस बायोपिक की घोषणा सबसे पहले साल 2012 में फिल्म 'बर्फी' की सफलता के बाद की गई थी, जिसमें रणबीर कपूर लीड रोल में थे. उस समय रणबीर को किशोर कुमार का किरदार निभाने के लिए चुना गया था.
अब ताजा अपडेट्स के मुताबिक, आमिर खान को इस बायोपिक के लिए अप्रोच किया गया है. माना जा रहा है कि अब यह रोल रणबीर की जगह आमिर निभा सकते हैं.
खबरे हैं कि अनुराग बसु और आमिर खान के बीच इस फिल्म को लेकर 4–5 मीटिंग्स हो चुकी हैं. दोनों ने फिल्म की कहानी और किरदार पर डीटेल में बातचीत की है.
हालांकि अभी तक फिल्म की कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है और न ही यह तय हुआ है कि आमिर या रणबीर में से कौन फाइनल होगा. लेकिन चर्चा में आमिर खान सबसे आगे नजर आ रहे हैं.
आमिर खान को परफेक्शनिस्ट माना जाता है और किशोर कुमार जैसे मल्टी टैलेंटेड कलाकार का रोल उनके लिए एक दिलचस्प चुनौती होगी. अगर वो ये किरदार करते हैं तो यह बायोपिक और भी खास बन जाएगी.
रणबीर कपूर भी पहले इस रोल के लिए तैयार थे और उनके फैंस उन्हें किशोर दा के रूप में देखने के लिए उत्साहित थे. अब देखना ये होगा कि आखिरकार इस आइकॉनिक रोल में कौन नजर आता है - आमिर या रणबीर?