Aamir Khan से लेकर Amrita Singh तक..शादी के बाद खत्म हुई इन फेमस सितारों की लव स्टोरी, बच्चा होने के बाद लिया तलाक
ऋतिक रोशन और सुजैन खान – इस लिस्ट का पहला नाम बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन का है. जिन्होंने साल 2002 में सुजैन खान से शादी की थी. दोनों दो बेटों के पेरेंट्स बने और फिर अलग हो गए. कपल साल 2014 में तलाक ले लिया था.
फरहान अख्तर और अधुना – एक्टर फरहान अख्तर का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. जिन्होंने पहली शादी अधुना से की थी. दोनों की ये लव मैरिज थी लेकिन 2017 में ये कपल अलग हो गया. बता दें कि ये दोनों भी दो बेटियों के पेरेंट्स बनने के बाद अलग हुए.
सैफ अली खान और अमृता सिंह – सैफ अली खान ने अपने करियर की शुरुआत में ही 12 साल बड़ी अमृता सिंह से लव मैरिजी की थी. दोनों के दो बच्चे भी हुए. लेकिन फिर इनके बीच दरार आने लगी और ये 2004 में अलग हो गए.
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान – मलाइका और अरबाज की लव स्टोरी काफी फेमस रही है. दोनों ने एक-दूसरे के साथ काफी अच्छा वक्त बिताया है. लेकिन फिर कई सालों की शादी के बाद ये कपल भी अलग हो गया. बता दें कि दोनों एक बेटे के पेरेंट्स हैं.
आमिर खान और रीना दत्ता - आमिर खान ने पहली शादी रीना दत्ता से की थी. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चला और वो साल 2002 में अलग हो गए. बता दें कि ये कपल बेटा और एक बेटी के माता-पिता हैं. वहीं रीना के बाद आमिर ने किरण राव से शादी की. दोनों एक बेटे के पेरेंट्स बने और फिर ये कपल भी अलग हो गया.