एक्सप्लोरर
सुपरहीरो बनने वाले हैं Aamir Khan, उनसे पहले कौन-कौन निभा चुका है ऐसे किरदार
आमिर खान जल्द ही अपनी अपकमिंग सुपरहीरो फिल्म में सुपरहीरो के रोल में नजर आने वाले हैं. उनसे पहले जानिए और कौन-कौन बन चुका है इंडियन सुपरहीरो.
आमिर खान ने ऑफिशियली तौर पर अपनी अगली फिल्म की कन्फर्मेशन दी है. तमिल फिल्म डायरेक्टर लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में एक बड़े पैमाने पर सुपरहीरो एक्शन फिल्म बनने जा रही है जो अगले साल से बननी शुरू हो जाएगी. आमिर की इस फिल्म से पहले भी इंडस्ट्री में सुपरहीरो पर बेस्ड ये फिल्में बन चुकी हैं. देखिए कौन सी हैं वो धमाकेदार सुपरहीरो फिल्में जिन्होंने इस लिस्ट में अपनी जगह बना ली है.
1/7

'मिन्नल मुरली' एक मलयालम सुपरहीरो फिल्म है, जिसमें टोविनो थॉमस लीड कैरेक्टर प्ले किया है. यह स्टोरी जेसन नाम के एक छोटे कस्बे के दर्जी की है, जिस पर बिजली गिरने से उसे पावर मिल जाती हैं. उसके अंदर सुपरस्पीड, ताकत और रिफ्लेक्स जैसी शक्तियां आ जाती हैं.
2/7

'भावेश जोशी' सुपरहीरो एक हिंदी सुपरहीरो फिल्म है, जिसमें लीड कैरेक्टर हर्षवर्धन कपूर ने निभाया है. इसकी स्टोरी सिकंदर खन्ना नाम के एक नॉर्मल लड़के की है, जो अपने दोस्त भावेश जोशी की असमय हत्या के बाद करप्शन और इनजस्टिस के खिलाफ लड़ने का फैसला करता है.
3/7

'कृष' इंडिया की सबसे फेमस सुपरहीरो फिल्मों में से एक है, जिसमें ऋतिक रोशन ने सुपरहीरो का रोल प्ले किया है. इसका अगले पार्ट में भी काम शुरू होने की खबरें आने लगी हैं.
4/7

'रा.वन' एक साइंस-फिक्शन सुपरहीरो फिल्म है जो साल 2011 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान लीड कैरेक्टर में नजर आए थे. इसका डायरेक्शन अनुभव सिन्हा ने किया और इसे इंडिया की सबसे महंगी फिल्मों में से एक माना गया था. फिल्म की कहानी एक वीडियो गेम पर बेस्ड है.
5/7

'बघीरा' एक तमिल एक्शन थ्रिलर सुपरहीरो फिल्म है, जो 2024 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में श्री मुरली ने मेन कैरेक्टर प्ले किया है. इसका डायरेक्शन अधिक रविचंद्रन ने किया है.
6/7

'ए फ्लाइंग जट' एक इंडियन सुपरहीरो फिल्म है जो साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन रेमो डिसूजा ने किया और इसमें लीड रोल का कैरेक्टर टाइगर श्रॉफ ने किया था. यह फिल्म एक हल्की-फुल्की, एंटरटेनिंग और फैमिली सुपरहीरो कहानी को पेश करती है.
7/7

‘शिवा का इंसाफ’ इंडिया की पहली सुपरहीरो बेस्ड 3D फिल्म मानी जाती है. फिल्म में जैकी श्रॉफ ने शिवा नाम के किरदार को निभाया है, जो अपने माता-पिता की मौत का बदला लेने और सोसाइटी में जस्टिस कायम करने के लिए सुपरहीरो बनता है.
Published at : 07 Jun 2025 07:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
Regional Cinema


























