इस फिल्म में R Madhavan के लिए डेढ़ लाख की विग लाए थे Aamir Khan, बेहद दिलचस्प थी वजह
दरअसल आर माधवन का फिल्म में कुछ ही देर का रोल था. लेकिन उन्होंने इसके जरिए दर्शकों के दिलों में एक गहरी छाप छोड़ी थी.
वहीं एक इंटरव्यू में माधवन ने इस फिल्म को खुलकर बात की थी औऱ अपने रोल को लेकर एक चौंकान देने वाला खुलासा किया था.
एक्टर ने बताया था कि उन्होंने इस फिल्म में पूरे टाइम विग लगाकर रखी थी. क्योंकि जब उनको ये फिल्म ऑफर की गई तो वो किसी दूसरी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और उसमें उनका हेयरस्टाइल एकदम अलग था. जिसे वो चेंज नहीं कर सकते थे.
इसलिए आर माधवन ने पहले इस रोल के लिए मना कर दिया था. इसके बाद आमिर ने इस समस्या का हल निकाला और एक्टर के लिए डेढ़ लाख रुपए की विग मंगवाई.
इसके बाद आमिर खान ने माधवन के सारे बाल चिपका दिए और उसपर विग लगा दी. इस तरह से एक्टर ने फिल्म में आर्मी ऑफिसर के किरदार को निभाया था.
बता दें कि आर माधवन से पहले फिल्म का ये रोल शाहरुख खान को ऑफर की गई थी. लेकिन उस वक्त एक्टर ‘स्वदेश’ की शूटिंग में बिजी थे. इसलिए उन्होंने इसके लिए मना कर दिया.
बता दें कि आमिर खान और आर माधवन की जोड़ी फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ में भी नजर आई थी. ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर हिट रही थी.