आयरा खान और नूपुर शिखरे के हनीमून की तस्वीरें आई सामने, इंडोनेशिया में हैं आमिर खान के बेटी और दामाद
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ 3 जनवरी 2024 को शादी कर ली थी. इनकी शादी उदयपुर के होटल ताज अरावली में धूमधाम से हुई.
नूपुर शिखरे अपनी शादी में जिम ट्रैक में दौड़ते हुए आए. ये एक अनोखी शादी थी और काफी सुर्खियों में रही. वहीं आयरा खान ने भी सादगी के साथ शादी की. सोशल मीडिया पर इनकी अनोखी शादी खूब चर्चा में बनी रहीं.
पिछले दिनों आयरा खान और नूपुर शिखरे हनीमून मनाने के लिए गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुपुर-आयरा इंडोनेशिया के बाली में हनीमून मनाना पहुंचे हैं. वहां से आयरा ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
इंस्टाग्राम पर आयरा खान ने लिखा, 'आपका हनीमून कैसा था? आई लव यू नूपुर शिखरे. एक महीना, 4 साल, सुबह 3 बजे अंडरवाटर, अपसाइड डाउन, स्क्वाट में, एंटी क्लाइमेटिक, हाइली क्लाइमेटिक...कोई फर्क नहीं पड़ता. जब तुम मेरे साथ हो.'
आयरा ने नूपुर के साथ कुछ 10 तस्वीरें शेयर की हैं और सभी में वो खूब एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. दोनों के चेहरे पर उनके नए शादीशुदा जीवन की खुशी नजर आ रही है. साथ ही, उनके बीच कितना प्यार है ये भी दिख रहा है.
इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में फैंस खूब बधाई दे रहे हैं. उनके हमेशा साथ रहने की दुआ कर रहे हैं और बहुत से लोग आलोचना भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर सभी के अलग-अलग मत देखने को मिल रहे हैं.
नूपुर शिखरे फिटनेस ट्रेनर हैं और हमेशा फिट रहने के नुस्खे अपने सोशल मीडिया पर बताते रहते हैं. नूपुर प्रोफेशनली ट्रेनर हैं और उनका इसी का बिजनेस भी है.
वहीं आयरा खान का एक फाउंडेशन चलता है जिसमें मेंटल हेल्थ के मरीजों का इलाज किया जाता है. आयरा खान ने इसके बारे में खुद बताया था, इसके अलावा उनका अपना बिजनेस भी है.
आमिर खान की इकलौती बेटी आयरा खान फिल्मी दुनिया से बिल्कुल दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वहीं नूपुर भी फिल्मी दुनिया से संबंधित नहीं हैं फिर भी लाइमलाइट का हिस्सा बने रहते हैं.