Aamir Khan Photos: सफेद दाढ़ी...थका हुआ शरीर! लाल सिंह चड्ढा के बाद कितने बदल गए हैं आमिर ख़ान, फोटोज़ देख लगेगा झटका
ABP Live | 08 Nov 2022 10:47 PM (IST)
1
हाल ही में आमिर खान को अविनाश गोवारिकर की मां की अंतिम यात्रा में शामिल होते देखा गया है.
2
आप देख सकते हैं आमिर खान इस दौरान हर वक्त अविनाश के भाई आशुतोष के साथ नजर आए थे.
3
सफेद दाढ़ी थका हुआ शरीर लिए आमिर खान का हुलिया काफी बदला हुआ नज़र आ रहा था.
4
इस दौरान जिस-जिस की नजरें आमिर खान पर गईं वह उन्हें देख दंग रह गया.
5
लाल सिंह चड्ढा के रिलीज़ के बाद से आमिर खान पब्लिख अपीयरेंस से दूर हैं. अब पैपराज़ी के कैमरे में एक्टर कम ही कैद होते हैं.
6
आमिर खान की इन तस्वीरों को देख उनके चाहने वाले काफी परेशान नज़र आ रहे हैं.
7
बता दें, आमिर खान को लाल सिंह चड्ढा बनाने और रिलीज़ करने में 14 साल का लम्बा वक़्त लगा था. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी.