Amir Khan-Kiran Rao: तलाक के बाद बेटे आज़ाद के साथ टेबल टेनिस खेलते नजर आए आमिर खान और किरण राव, वायरल हुईं तस्वीरें
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग इन दिनों लद्दाख में चल रही है. इसी दौरान आमिर अपनी एक्स वाइफ किरण राव और बेटे आजाद के साथ टेबल टेनिस खेलते नजर आए.
दरअसल इस टेबल टेनिस मैच का आयोजन ‘लाल सिंह चड्ढा’ की क्रू मेंबर ने ही किया था. इसमें बच्चों समेत टीम के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आजाद भी इसे काफी इंजॉय कर रहे हैं.
इन तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि आमिर और किरण ने तलाक के वक्त जो बात कही थी वो सही साबित हो रही है. ये एक्स कपल अपने इसी वादे को निभाते दिख रहा है. इस दौरान उनके बेटे आजाद ने भी टेबल टेनिस खेला
इससे पहले भी आमिर किरण बेटे के लिए साथ देखे गए हैं. पिछले दिनों एक तस्वीर वायरल हुई थी. जिसमें ये दोनों फिल्म की पूरी टीम के साथ फिल्म देखते नजर आए थे.
वहीं एक बार दोनों को लद्दाख की पारंपरिक ड्रेस में भी साथ डांस करते हुए देखा गया था. उस वक्त फिल्म की टीम का गांव के लोगों ने वेलकम करते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया था.