सलमान या शाहरुख ही नहीं इन स्टार्स को भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकी, एक की तो बेरहमी से हुई थी हत्या
धर्मेंद्र – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम हिंदी सिनेमा के हीमैन का है. जिन्होंने अपने दौर में बॉलीवुड पर खूब राज किया था. इसी दौरान एक्टर का अंडरवर्ल्ड डॉन से खूब धमकियां मिली थी.
गुलशन कुमार – लिस्ट का दूसरा नाम टी-सीरीज की शुरुआत करने वाले सिंगर गुलशन कुमार है. उन्हें भी कई बार जान से मारने की धमकी दी गई थी. फिर एक दिन फिरौती ना देने पर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गी. कहा जाता है कि उनकी हत्या की जिम्मेदारी दाऊद इब्राहिम ने ली थी.
संजय दत्त – बॉलीवुड के दमदार एक्टर संजय दत्त भी इस दौर से गुजर चुके हैं. एक्टर की करियर के शुरुआत में अंडरवर्ल्ड डॉन से काफी दोस्ती थी. खबरों की मानें तो उन्हें भी अबू सलेम और दाऊद इब्राहिम ने जान से मारने की धमकियां दी थी.
अक्षय कुमार - अक्षय कुमार को भी एक बार गैंगस्टर रवि पुजारा ने जान से मारने की धमकी दी थी.
आमिर खान – बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी इस लिस्ट मे है. एक्टर को भी गुजरे जमाने में ऐसी धमकिया मिल चुकी हैं.
image 6
अमिताभ बच्चन – सदी के महानायक भी इस लिस्ट में है. खबरों के अनुसार बिग बी के घर के अंदर तो बम तक फिट कर दिए गए थे.
गोविंदा – बॉलीवुड के हीरो नंबर वन ने बॉलीवुड का कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है. ऐसे में एक्टर को भी कई बार धमकी भरे कॉल्स आए थे.