Aaliyah Kashyap Wedding Reception: गोल्ड प्लेटेड ड्रेस में मॉडर्न ब्राइड बनीं आलिया, साड़ी में छाईं सुहाना खान, देखें तस्वीरें
वेडिंग रिसेप्शन के लिए आलिया ने गोल्ड प्लेटेड टॉप के साथ ब्लैक स्कर्ट पहनी. इस लुक में वे एक मॉडर्न ब्राइड लग रही थीं. वहीं ब्लैक कोट-पैंट में शेन भी काफी अच्छे लग रहे थे.
सुहाना खान आलिया कश्यप के वेडिंग रिसेप्शन में देसी गर्ल बनकर पहुंचीं. स्लीव्लेस ब्लाउज के साथ गोल्डन साड़ी पहने एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. अपने लुक को सुहाना ने मैचिंग ईयररिंग्स और खुले बालों के साथ पूरा किया था.
न्यूली वेड कपल नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला भी रिसेप्शन में शामिल हुए. अस दौरान शोभिता गोल्डन सूट में खूब जच रही थीं. शादी के बाद पहली बार एक्ट्रेस के गले में मंगलसूत्र दिखाई दिया. वहीं ब्लैक ब्लेजर में नागा चैतन्य भी डैशिंग दिख रहे थे.
ब्लू कलर का लहंगा पहने अदिति भाटिया काफी गॉर्जियस और हटकर दिख रही थीं. अपने लुक को उन्होंने हल्के मेकअप और खुले बालों के साथ कंपलीट किया था.
अभिषेक बच्चन भी आलिया कश्यप के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुए थे. वे अपने भांजे अगतस्य नंदा के साथ दिखाई दिए.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी बेटी के साथ फंक्शन में पहुंचे. बाप-बेटी ने एक साथ पोज भी दिए.
अभिषेक बनर्जी भी आलिया के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे. इस दौरान उन्हें ब्लैक कुर्ते में देखा गया.
अनुराग कश्यप अपनी बेटी के रिसेप्शन में शानदार लुक में नजर आए. व्हाइट धोती-कुर्ता पहने वे काफी फब रहे थे.