Aaliyah Kashyap: आलिया कश्यप ने बॉयफ्रेंड संग इस खास अंदाज में मनाई एनिवर्सरी, शेयर की तस्वीरें
फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ( Aaliyah Kashyap) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे संग कुछ बेहद खास तस्वीरें शेयर की हैं.
आलिया ने बॉयफ्रेंड संग कुछ कोजी तस्वीरें शेयर करते हुए उनके साथ अपनी दूसरी एनिवर्सी सेलिब्रेट की.
आलिया ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ''मेरी जिंदगी के ये सबसे खूबसूरत दो साल, मेरे बेस्ट फ्रेंड और सोलमेट के साथ. हैप्पी एनिवर्सरी माई लव, आई लव यू फॉरएवर''
आलिया अक्सर सोशल मीडिया पर बॉयफ्रेंड संग तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं.
कुछ समय पहले आलिया अपने बॉयफ्रेंड के साथ गोवा में छुट्टियां मनाने गईं. इस दौरान की भी उन्होंने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी.
आलिया फिलहाल मुंबई में हैं और हाल ही में अपने नए घर में शिफ्ट हुई हैं. कुछ दिनों पहले आलिया ने कहा था कि वो फैशन मार्केटिंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं.
फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने का आलिया का कोई इरादा नहीं है. यूट्यूब पर उनका एक चैनल है जिस पर वो काफी एक्टिव रहती हैं.
इस चैनल पर उनकी बॉयफ्रेंड के साथ भी कई वीडियो आपको देखने को मिल जाएंगी. इसके अलावा खुशी कपूर जोकि आलिया की काफी अच्छी दोस्त हैं उनके साथ भी आलिया की कई वीडियो इस चैनल पर मौजूद हैं.