Aadar Jain Haldi: हल्दी के रंग में डूबे आदर जैन, भाभी ने देवर के लिए की घड़ा-घरौली, देखें फोटोज
आदर जैन ने अपनी हल्दी पर पीले रंग का कुर्ता पहना था. सेरेमनी में वे हल्दी के रंग में डूबे नजर आए.
आदर की हल्दी सेरेमनी छत पर हुई थी. एक फोटो में वे रंग वाले पानी से भरे टब में डूबे भी दिखाई दिए.
अपनी भाई की हल्दी में अरमान जैन ने खूब एंजॉय किया. कभी वे आदर के साथ नाचते दिखे तो कभी उन्हें गोद में उठाकर पानी से भरे टब में डालते दिखाई दिए.
इस दौरान कजिन करिश्मा कपूर भी रंग जमाती नजर आईं. व्हाइट कलर का अनारकली सूट पहने एक्ट्रेस बेहद प्यारी दिख रही थीं.
करिश्मा के साथ अरमान जैन ने भी जमकर डांस किया. इस दौरान अरमान करिश्मा का दुपट्टा मुंह में दबाए दिखे.
आदर की भाभी अनीसा ने अपने देवर के लिए घड़ा-घरौली की रस्म भी की. तस्वीरों में वे सिर पर घड़ा लिए दिखीं.
एक और फोटो में अनीसा देवर आदर को गले लगाए भी नजर आईं. इस दौरान गले में माला पहने आदर के चेहरे पर हल्दी लगी भी दिखी.