2023 Top Opener Movies: न जवान, न पठान, न ही एनिमल, 2023 की टॉप ओपनिंग फिल्मों की लिस्ट में किसने मारी बाजी?
बीते साल 22 दिसंबर को प्रभास की फिल्म सालार बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने जवान का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 167 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया. प्रभास की फिल्म को फैंस ने खूब पसंद किया है.
लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी फिल्म लियो को फैंस ने खूब पसंद किया है. थलपति विजय की फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इसने 146.15 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया.
इसके बाद बारी आती है फिल्म आदिपुरुष की. यह फिल्म भी प्रभास की है. भले ही फिल्म के डायलॉग्स, सीन्स और किरदारों को लेकर खूब विवाद हुआ हो, लेकिन इसके बाद भी फिल्म ने 137 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था.
शाहरुख खान की पठान 2023 की शुरुआत में रिलीज हुई थी. इसके गाने बेशरम रंग पर भी जमकर विवाद हुआ था, लेकिन इसके बावजूद लोगों ने खूब फिल्म देखी और 105 करोड़ का कलेक्शन हुआ.
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्में भी खूब पसंद की जाती हैं, लेकिन ग्रॉस कलेक्शन के मामले में उनकी फिल्म ने 91.20 करोड़ की कमाई की.
पीएस 1 की सफलता के बाद मणिरत्नम पीएस 2 लेकर आए थे. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय अहम भूमिका में थीं. फिल्म ने 59.12 करोड़ का कलेक्शन किया.
इस लिस्ट में सनी देओल की गदर 2 का नंबर 10वां आता है. भले ही गदर के बाद इस फिल्म की खूब हाइप बनी हो, लेकिन कहानी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी. इस फिल्म ने 53.50 करोड़ का कारोबार किया था.
एनिमल रिलीज होने से पहले फिल्म को लेकर खूब हाइप था और इसके गाने भी लोगों को बहुत पसंद आए. हालांकि फिल्म की कहानी में कुछ सीन्स पर सवाल उठाए थे. एनिमल ने 115.60 करोड़ का कारोबार किया.
इसके बाद सातवें नंबर पर बारी आती है सलमान खान की. सलमान की फिल्म टाइगर 3 दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. इसने 94 करोड़ का बिजनेस किया.
पिछले साल रिलीज हुईं शाहरुख खान की तीनों फिल्में सुपरहिट साबित हुई थीं. जवान भी उनमें से एक थी. जवान ने 126 करोड़ का बिजनेस किया.