Bollywood OTT Theatrical Releases: ‘जाट’ से लेकर ‘केसरी 2’ तक, अप्रैल में ओटीटी और थिएटर में दस्तक देंगी ये बड़ी फिल्में
Jaat – सनी देओल, रणदीप हुड्डा और रश्मिका मंदाना जैसे सितारों से सजी ये फिल्म April 10 को थिएटर्स में दस्कत देगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. (Theatrical)
Phule – इस फिल्म में प्रतीक गांधी ने महात्मा ज्योतिराव फुले और पत्रलेखा ने उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले का किरदार निभाया है. ये फिल्म 11 अप्रैल को थिएटर में आएगी.
Chhorii 2 – एक्ट्रेस नुसरत भरुचा की हॉरर फिल्म ‘छोरी 2’ भी 11 अप्रैल को Prime Video पर स्ट्रीम होने वाली है. फिल्म में सोहा अली खान भी नजर आएंगी.
Kesari Chapter 2 – अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ भी अप्रैल में रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म 18 अप्रैल को थिएटर में दस्तक देगी.
The Bhootnii - हॉरर-कॉमेडी एक्शन फ़िल्म ‘भूतनी’ भी 18 अप्रैल को थिएटर में रिलीज होगी. इसमें दीपक मुकुट और संजय दत्त के साथ मौनी रॉय भी नजर आएंगी.
Ground Zero - इमरान हाशमी की फिल्म Ground Zero 25 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म में वो बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे के किरदार में नजर आएंगे.
Jewel Thief - 'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स' एक क्राइम फिल्म है. जिसमें सैफ अली खान, जयदीप अहलावत और कुणाल कपूर अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. ये 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
Loveyapa - जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ भी अब ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. ये अप्रैल में ही स्ट्रीम होगी.
Chhaava - विक्की कौशल की ‘छावा’ थिएटर में बवाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. ये भी अप्रैल में ही स्ट्रीम होगी. जिसकी डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है.
Mere Husband Ki Biwi – एक्टर अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की कॉमेडी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ भी अप्रैल में ही ओटीटी प्लेटफार्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.
Superboys of Malegaon - रीमा कागती और वरुण ग्रोवर की ‘सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव’ अप्रैल में प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. फिल्म में विनीत कुमार सिंह, शशांक अरोड़ा, आदर्श गौरव और अनुज सिंह दुहान इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं.