पॉलीटिक्स से लेकर एरोटिक! मेकर्स ने मेहनत से बनाई थीं ये फिल्में जो हो गईं बैन, अब OTT पर हो रही स्ट्रीम
जॉन अब्राहिम की फिल्म वाटर देश में रिलीज के वक्त बैन हो गई थी. फिल्म पर आरोप था कि इससे हिंदू धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. अब ये फिल्म यूट्यूब पर देखी जा सकती है.
एक गे कपल की लव स्टोरी दर्शाने वाली इस फिल्म को भी बैन कर दिया गया था. ये फिल्म भी यूट्यूब पर मौजूद है.
एंग्री इंडियन गॉडेजिस को सिनेमाघरों में बैन नहीं किया गया था मगर सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के कई चंक्स पर कैंची चला दी थी.
फायर ये एक अवॉर्ड विनिंग फिल्म रही, लेकिन इसे वैसा मान सम्मान नहीं मिल पाया. सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास करने से इनकार कर दिया था,
इस फिल्म पर आरोप थे कि ये फिल्म इंदिरा गांधी और संजय गांधी पर आधारित है, ऐसे मे इस फिल्म को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.इसे भी यूट्यूब पर देखा जा सकता है.
लेसबियन कपल पर आधारित कहानी है अनफ्रीडम.इस फिल्म को भी शुरुआत में ही बेहद बोल्ड कहकर बैन कर दिया गया था. फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है.
ये फिल्म अपनी लैंग्वेज के लिए बैन की गई थी. जिसमें काफी न्यूडिटी भी थी. इसे अमेजन प्राइम पर देखा जा सकता है.
अनुराग कश्यप की फिल्म ब्लैक फ्राइडे को थिएटर्स में जगह नहीं मिल पाई थी. ऐसे में अब ये फिल्म ओटीटी पर अवेलेबल है. इस फिल्म को Hotstar, Lionsgate Play में देखा जा सकता है.
गुजरात दंगों पर बनी इस फिल्म को भी देश में बैन कर दिया गया था. सेंसर बोर्ड ने इसे बैन किया था. अब फिल्म Disney Plus Hotstar ओटीटी पर अवेलेबल है
ये कहानी एक ऐसे लड़के की है, जो कश्मीरी है उसके पिता इंडियन आर्मी में है. लड़के को इंटरनेशनल फुटबॉल खेलने से मना कर दिया जाता है. ये फिल्म भी यूट्यूब पर अवेलेबल है