लाइमलाइट से दूर रहते हैं Bobby Deol के बेटे Aryaman, हैंडसम लुक्स के आगे पिता भी हैं फेल!
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) ने बेटे आर्यमान (Aryaman) के साथ एक तस्वीर शेयर की है. बॉबी ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि वो आर्यमान को मिस कर रहे हैं. उन्होंने लिखा, 'बैक टू यूनिवर्सिटी, मिस यू आलरेडी, लव यू आर्यमान.'
दरअसल, आर्यमान पढ़ाई के लिए न्यूयॉर्क जा चुके हैं. वह न्यूयॉर्क में बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं. आर्यमान इसी साल 20 साल के हुए हैं.
बॉबी समय-समय पर अपने बेटे आर्यमान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं और जब भी आर्यमान की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आती है तो वो झट से वायरल हो जाती है.
सोशल मीडिया पर बॉबी देओल के फैन्स आर्यमान की हैंडसमनेस देखकर आहें भरते नहीं थकते हैं. उनके बेहतरीन लुक्स देखकर हर कोई यही कहता है कि फिल्मों में जगह बनानी चाहिए. पिछले दिनों जब आर्यमान की उनके जन्मदिन पर एक तस्वीर बॉबी ने पोस्ट की थी तो फैन्स ने बेटे के लुक्स की तुलना उनके दादा धर्मेंद्र से कर दी थी. फैन्स का कहना था कि जवानी में धर्मेंद्र भी आर्यमान जैसे ही दिखते थे.
आर्यमान का फिलहाल फिल्मों में आने का कोई इरादा नहीं है. वह अभी पूरा फोकस पढ़ाई पर रखना चाहते हैं. उनके माता-पिता भी यही चाहते हैं कि वो पहले अपनी पढ़ाई पूरी करें और फिर अपने मनमुताबिक करियर चुनें.
आपको बता दें कि बॉबी देओल के दो बेटे हैं. आर्यमान सबसे बड़े हैं जबकि उनसे छोटे बेटे का नाम धरम देओल है. बॉबी ने इसी साल अपनी पत्नी तान्या देओल के साथ 25 वीं वेडिंग एनिवर्सरी मनाई है.