हमको सिर्फ तुमसे प्यार हैः शादी की 25वीं सालगिरह पर Bobby Deol ने पत्नी तान्या के साथ अनदेखी तस्वीरें की शेयर
देओल खानदान की बहुओं की तस्वीर सोशल मीडिया पर कम ही देखने को मिलती है. लेकिन शादी की 25वीं सालगिरह पर बॉबी देओल ने खुद पत्नी तान्या के साथ अनदेखी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.(फोटो - सोशल मीडिया)
बॉबी देओल की शादी तान्या के साथ 30 मई, 1996 को हुई थी. उसी दिन की कुछ खास तस्वीरें आज शादी की 25वीं सालगिरह पर अभिनेता ने शेयर की हैं और एक रोमांटिक नोट पत्नी के लिए लिखा है.(फोटो - सोशल मीडिया)
शादी की तस्वीर शेयर करते हुए बॉबी ने लिखा- मेरा दिल, मेरी आत्मा, तुम मेरी दुनिया हो. मैं हमेशा तुमसे प्यार करता हूं और करता रहूंगा. शादी की 25वीं सालगिरह मुबारक हो.(फोटो - सोशल मीडिया)
बॉबी और सनी देओल दोनों ही भाईयों की पत्नियां लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं. बात बॉबी की पत्नी तान्या की करें तो वो पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं जो खासतौर से फर्नीचर डिजाइनिंग का काम करती हैं.(फोटो - सोशल मीडिया)
बॉबी और तान्या की ये तस्वीरें साबित करती हैं कि दोनों के बीच कितना प्यार है और वो एक दूसरे के लिए बने हैं. इनके दो बेटे भी हैं जिनके नाम हैं आर्यमन और धरम.(फोटो - सोशल मीडिया)
वैसे बीते 2 साल बॉबी के करियर के लिए बेहद ही खास रहे हैं उनकी आश्रम वेब सीरीज कमाल हिट रही है तो साथ ही उनकी हाउसफुल 4 भी सुपरहिट साबित रही. अब वो लव हॉस्टल में नजर आएंगे.(फोटो - सोशल मीडिया)