Jasmin Bhasin के साथ एयरपोर्ट पर दिखे Aly Goni, केमेस्ट्री देख फैंस ने कहा- रब ने बना दी जोड़ी
बिग बॉस 14 में अपनी केमेस्ट्री से सबका दिल जीत लेने वाले अली गोनी और जैस्मिन भसीन आज एयरपोर्ट पर नज़र आए. बिग बॉस के घर से आजाद होते ही ये दोनों सितारे मुंबई से उड़ चले हैं. देखें दोनों की तस्वीरें
बिग बॉस के घर में इन दोनों के चर्चे खूब रहे. अली गोनी वैसे तो घर में जैस्मिन को सपोर्ट करने पहुंचे थे लेकिन वहां दोनों को प्यार हो गया.
दोनों ने पैपराजी के कहने पर मुंबई में यूं पोज दिया तो फैंस खुद को रोक नहीं पाए. सोशल मीडिया पर उनकी इन तस्वीरों पर फैंस लिख रहे हैं- रब ने बना दी जोड़ी
(PHOTOS- MANAV MANGALANI)
फिलहाल ये कपल एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहता है.
अली गोनी ने कहा है कि वो अपने और जैस्मिन के रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं. दोनों शादी के बार में भी सोच रहे हैं.
बाद में जैस्मिन घर से बाहर आ गईं और अली वहीं रह गए. दोनों खूब रोए भी थे.
अब दोनों घर से बाहर आते ही कहीं क्वालिटी समय बिताने जा रहे हैं.