Bigg Boss 15: Shamita Shetty और Umar Riaz से लेकर Miesha Iyer तक, इन 9 कंटेस्टेंट पर गिरी नॉमिनेशन की गाज
सलमान खान के शो बिग बॉस 15 का पांचवा हफ्ता शुरू हो चुका है. सोमवार को नॉमिनेशन टास्क होता है ऐसे में आने वाले एपिसोड में इन कंटेस्टेंट को आप नॉमिनेट होते हुए देखेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, विशा कोटियान और जय भानुशाली को छोड़कर हर कोई नॉमिनेटेड होगा.
प्रतीक सेहजपाल के दोस्त निशांत भट्ट का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हुआ है. आने वाले दिनों में नॉमिनेशन की गाज निशांत पर भी गिर सकता है.
सिंबा नागपल हमेशा ही वोटिंग ट्रेंड्स में बॉटम में रहते हैं. इस हफ्ते एक बार फिर से वो नॉमिनेटेड हुए हैं.
पंजाबी सिंगर अफसाना खान भी बिग बॉस 15 के घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं.
शमिता शेट्टी भी बिग बॉस 15 के घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेटेड हो चुकी हैं. उन्हें भी जो सेलेब्स घर में हिस्सा लेने आए थे उन्होंने नहीं बचाया.
प्रतीक सेहजपाल का नाम भी नॉमिनेशन के लिस्ट में शामिल हो चुका है. ऐसे में इस बार शो में एलिमिनेशन की गाज उन पर भी गिर सकती है.
इस लिस्ट में पहला नंबर राजीव अदातिया का बताया जा रहा है. राजीव बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी के राखी ब्रदर हैं. राजीव ने हाल ही में शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी.
मीशा अय्यर के साथ-साथ उनके बॉयफ्रेंड ईशान सहगल को भी इस बार बिग बॉस 15 के घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है.
बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनरअप रहे असीम रियाज के भाई उमर रियाज भी इस हफ्ते नॉमिनेशन की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं.
मीशा अय्यर भी इस हफ्ते बिग बॉस 15 के घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हुई हैं.