Bigg Boss 15 Finale: Shamita Shetty की मां Sunanda Shetty के साथ एक ही कार में बिग बॉस के सेट पर पहुंचे Raqesh Bapat, क्या परिवार ने दी रिश्ते को मंजूरी!
बिग बॉस के फिनाले में आज शो के सभी कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया. जो कंटेस्टेंट बाहर हो गए थे वो भी बिग बॉस 15 के फिनाले में मौजूद रहे तो वहीं बिग बॉस के पिछले सीजन के विनर भी.
वहीं इस दौरान बिग बॉस ओटीटी में नजर आए राकेश बापट भी पहुंचे. इस दौरान वो एक ही कार में शमिता शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी के साथ बिग बॉस के सेट पर पहुंचे.
शमिता शेट्टी और राकेश बापट ने बिग बॉस ओटीटी में खूब सुर्खियां बटोरी. दोनों अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में रहे.
वहीं बिग बॉस 15 में शमिता शेट्टी तो गईं लेकिन राकेश बापट नहीं. पर राकेश बापट स्पेशली शमिता से मिलने पहुंचे थे. ऐसे में इनका रिश्ता काफी चर्चा में है.
वहीं अब बिग बॉस फिनाले में राकेश बापट शमिता शेट्टी की मम्मी सुनंदा शेट्टी के साथ ही एक कार में पहुंचे तो अब शमिता और राकेश का रिश्ता फिर से चर्चा में है.
क्या शमिता के परिवार ने राकेश को स्वीकार कर लिया है. क्या उन्होंने इस रिश्ते को मंजूरी दे दी है.
खैर इनके रिश्ते का क्या अंजाम होगा वो तो आने वाले वक्त में पता चल ही जाएगा. क्योंकि अब शमिता शेट्टी घर से बाहर आ गई हैं. और अब अपने फ्यूचर के बारे में सोचने के लिए उनके पास काफी समय है.