Bigg Boss 15: Umar Riaz से Shamita Shetty तक, इस सीज़न में दिखाई दे सकते हैं ये चेहरे
Karan Kundra: करण कुंद्रा, जो रियलिटी शो रोडीज़ और लव स्कूल का हिस्सा रह चुके हैं, उनके भी शो में शामिल होने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के मेकर्स इसके लिए एक्टर से बात कर रहे हैं.
Shamita Shetty: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बिग बॉस ओटीटी' के बाद शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की बहन शमिता शेट्टी 'बिग बॉस 15' में भी नज़र आ सकती हैं.
Afsana Khan: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने पॉपुलर गाने 'तितलियान वर्गा' से सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली सिंगर अफसाना खान से भी 'बिग बॉस 15' के लिए बातचीत चल रही है.
Akasa Singh: सिंगर और एंकर अकासा सिंह, जो खीच मेरी फोटो और नागिन जैसे पॉपुलर गीतों के लिए जानी जाती हैं, वो भी 'बिग बॉस 15' में दिखाई दे सकती हैं.
Neha Marda: बालिका वधू फेम नेहा मर्दा भी 'बिग बॉस' के 15वें सीज़न में दिखाई दे सकती हैं. विवादों से भरे इस शो में नेहा को देखना उनके फैंस के लिए काफी दिलचस्प होगा.
Umar Riaz: 'बिग बॉस 13' फेम आसिम रियाज के भाई उमर रियाज भी शो के लिए चर्चा में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टर और एक्टर को दलजीत कौर और सबा खान के साथ एक म्यूज़िक वीडियो में भी देखा गया था.
Donal Bisht: डोनल बिष्ट, जिन्होंने 'बिग बॉस 14' फेम जैस्मीन भसीन को टीवी शो दिल तो हैप्पी है जी में रिप्लेस किया था, वो भी इस सीज़न में नजर आने वाली हैं. डोनल ने नागपुर में हुई 'बिग बॉस 15' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की घोषणा की थी.