एक्सप्लोरर
Bigg Boss 14: Rakhi Sawant ने Abhinav Shukla के नाम का लगाया सिंदूर, जानिए पूरा मामला
1/5

बिग बॉस सीजन 14 में राखी सावंत दर्शकों को काफी एंटरटेन करती दिखाई दे रही हैं. कभी जूली बनकर राखी लोगों को हंसाती हैं तो कभी अभिनव शुक्ला के प्यार में पागल होकर हंसाती हुई नज़र आती हैं. राखी सावंत सबसे बड़ी एंटरटेनकर के रूप में सामने आई हैं.
2/5

इन दिनों राखी सावंत अभिनव शुक्ला के प्यार में पागल हो गई हैं. राखी सावंत अपने प्यार के जाल में अभिनव शुक्ला को फंसाना चाहती हैं. वे किसी भी कीमत में अभिनव को पाना चाहती हैं. बिग बॉस द्वारा दिए गए टास्क में भी राखी सावंत को अभिनव शुक्ला की पत्नी बनाया गया है.
3/5

ये टास्क कैप्टेंसी की दावेजारी को हासिल करने का है. जिसमें राखी को लगातार अपने पड़ोसी अभिनव की फोटो क्लिक करनी होगी और उसी के साथ अभिनव के परिवार को उस दीवार को लगातार बनाते रहना है जिससे राखी फोटो क्लिक ना कर पाए. राखी टास्क को करने के साथ-साथ घरवालों को एंटरटेन करती हुई भी दिखाई दी.
4/5

राखी सावंत टास्क के दौरान अभिनव शुक्ला के सामने उनके नाम का सिंदूर लगाती हैं और टंकी पर चढ़कर अभिनव को प्रपोज कर देती हैं. वीकेंड के वार में राखी ने अभिनव के लिए अपने प्यार का इजहार कर दिया था. उन्होंने उस समय भी कहा था कि वे रुबीना के सफर में कांटे बिछा देंगी और अभिनव को अपना बनाकर रहेंगी.
5/5

राखी का यह प्यार दर्शकों को हैरान नहीं कर रहा है क्योंकि ये सब एक टास्क की वजह से होता दिख रहा है. बिग बॉस ने घर में अभिनव और राखी को दो पड़ोसी बना दिया है. एक राखी की टीम रखी गई है, वहीं दूसरी अभिनव की है.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























