Bigg Boss 14: Nora Fatehi ने दी शानदार परफॉर्मेंस, Eijaz Khan हुए नोरा की खूबसूरती पर फिदा, कर दिया ये काम
एज़ाज खान ने भरे मंच पर नोरा फतेही को प्रपोज़ कर दिया और अपने दिल की फीलिंग्स उनके लिए बयां कर दी. (Photo Credit - instagram)
सलमान ने न केवल डांस किया बल्कि नोरा फतेही के साथ जमकर मस्ती भी की. उन्होंने नोरा के हिट सॉन्ग गर्मी का हुक स्टेप स्टेज पर लेटकर किया लेकिन जिस अंदाज़ से किया उसे देख हर कोई हंसने लगा. (Photo Credit - instagram)
वही नोरा जैसी शानदार डांसर स्टेज पर हों तो ऐसे में सलमान खान उनके साथ डांस करने का मौका भला कैसे छोड़ सकते थे. लिहाज़ा उन्होंने भी नोरा के साथ स्टेज पर जमकर कमरिया हिलाई. (Photo Credit - instagram)
वही नोरा की खूबसूरती पर यूं तो हर शख्स फिदा हो जाता है और बिग बॉस के मंच पर भी कुछ ऐसा ही हुआ. जहां एजाज़ खान ने पवित्रा को दरकिनार कर ऐसा काम कर दिया कि हर कोई हैरान रह गया. (Photo Credit - instagram)
बिग बॉस(Bigg Boss) फिनाले में नोरा फतेही ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी. उन्होंने अपने हिट गानों पर जमकर डांस किया और शुरुआत की इसी महीने रिलीज़ हुए छोड़ देंगे गाने पर. जिसे हाल ही में 100 मिलियन व्यूज़ मिले हैं.
वैसे आप अगर नहीं जानते तो आपको बता दें कि नोरा फतेही खुद बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. वो सीज़न 9 में आई थीं. (Photo Credit - instagram)
नोरा फतेही ने 58वें दिन में शो में एंट्री ली थी और वो 83वें दिन शो से बाहर हो गई थीं हालांकि इस शो को करने के बाद नोरा को काफी पहचान मिली. (Photo Credit - instagram)
वहीं सिर्फ सलमान खान के साथ ही नहीं बल्कि नोरा फतेही ने इस सीज़न की कंटेस्टेंट रहीं सोनाली फौगाट के साथ भी डांस किया.