Movies on OTT: इस साल ओटीटी मचाएगा धमाल, ये सात बड़ी फिल्में सिनेमाघर छोड़ घर-घर में करेंगी मनोरंजन
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की 'भूल भूलैया' से लेकर तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की लूप लपेटा तक, कई बड़ी फिल्में इस साल ओटीटी पर धमाल मचाएंगी.
कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भूलैया, नवंबर 2021 में रिलीज की जानी थी, लेकिन कोरोना और अन्य कारणों की वजह से फिल्म अब साल 2022 में ओटीटी पर रिलीज की जाएगी.
बधाई हो फिल्म का सीक्वेल बधाई दो में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर लीड रोल में दिखाई देंगे. फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होगी.
अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत और बोमन इरानी की फिल्म ईद 2022 पर रिलीज होगी.
दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 11 फरवरी को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी.
अमिताभ बच्चन के साथ बॉलीवुड में रश्मिका मंदाना फिल्म गुडबाय से डेब्यू करने जा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म ओटीटी पर जल्द रिलीज की जाएगी.
तापसी पन्नु और ताहिर राज भसीन की फिल्म नेटफ्लिक्स पर 4 फरवरी को रिलीज की जाएगी.
इंडो-पाक वॉर पर अधारित फिल्म पीपा में ईशान खट्टर लीड रोल निभा रहे हैं.